प्रज्ञा ठाकुर का बयान घृणा के लायक, कभी माफ नहीं करूंगा: पीएम मोदी

Please Share

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर कहा कि ‘उन्होंने माफी मांगी ठीक है, लेकिन मैं अपने मन से माफ नहीं कर पाऊंगा

प्रज्ञा ठाकुर गोडसे को देशभक्त बोलकर बुरी तरह फंस गई हैं बीजेपी ने बयान से पल्ला झाड़ते हुए माफी की मांग की प्रज्ञा ने माफी मांग भी ली अब पीएम नरेंद्र मोदी का बयान आया है उन्होंने कहा है कि ‘प्रज्ञा का बयान घृणा के लायक है भले उन्होंने माफी मांग ली लेकिन मैं उन्हें मन से कभी माफ नहीं करूंगा‘ एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने ये बात कही

पीएम मोदी ने आगे कहा कि सभ्य समाज में ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए 16 मई को एक रोड शो से लौटते वक्त प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था देर शाम उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली और इस पर ट्वीट भी किया

मैं नाथूराम गोडसे के बारे में दिये गए मेरे बयान के लिये देश की जनता से माफ़ी माँगती हूँ। मेरा बयान बिलकुल ग़लत था। मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का बहुत सम्मान करती हूँ।

You May Also Like