नई दिल्ली: COVID-19 पर की गई कार्रवाई और तैयारियों को लेकर केंद्री स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारी इस लड़ाई में अब तक फील्ड स्तर पर किए गए एक्शन के तहत 325 जिले ऐसे हैं जहां पर कोई भी केस नहीं आया है। हमारी मृत्यु दर अगर 3.3 प्रतिशत है तो जो लोग अब तक ठीक हुए हैं उसका प्रतिशत 12.02 के आसपास है। उन्होने यह भी बताया है कि ऐसे जिले जहां पहले केस आए थे लेकिन क्षेत्रीय कार्रवाई के द्वारा उनके नियंत्रण व रोकथाम से संबंधित जो काम हुआ है, उसके तहत पुडुचेरी में माहे एक ऐसा जिला है जहां पिछले 28 दिनों से कोई भी संक्रमित केस नहीं आया है।
गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि लॉकडाउन के अंतर्गत पूरे देश में 3 मई तक हवाई, रेल और सड़कों से यात्रा करने पर पाबन्दी रहेगी। टैक्सी, ऑटो रिक्शा, साईकिल रिक्शा सहित सेवाओं पर भी प्रतिबंधित रहेगा। सभी शैक्षणिक और संबंधित संस्थान भी बंद रहेंगे। सभी सिनेमा हॉल्स, मॉल्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तथा इस प्रकार के अन्य संस्थान को भी बंद रहने के निर्देश है। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह और अन्य सभाओं के आयोजनों पर भी रोक रहेगी। जो क्षेत्र हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट ज़ोन्स नहीं हैं, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ चुनिंदा गतिविधियों की अनुमति दी जा सकेगी।बशर्ते वहां मौजूदा दिशा निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन हो।
चंद जोकरों की वजह से यह बीमारी फैली जा रही है – सलमान खान, उनकी ओर से यह ज़बरदस्त संदेश
Watch Live !! Press Briefing on the actions taken, preparedness and updates on COVID-19 #StayHome #IndiaFightsCorona https://t.co/2zwlszWt3E
— DrHarshVardhanOffice (@DrHVoffice) April 16, 2020