अल्मोड़ा: उत्तरी अमेरिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट डेनाली को फतह कर प्रदेश का नाम रोशन करने वाली अल्मोड़ा की बेटी प्रेरणा डांगी ने पर्वतों और चोटियों में बढ़ सफाई को लेकर चिंता व्यक्त की है। प्रेरणा ने कहा कि एवरेस्ट जैसे पर्वतों में कूड़ा करकट बढ़ रहा है, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। गौरतलब है कि प्रेरणा डांगी अबतक लगभग 20 चोटियों को फतह कर चुकी है।
प्रेरणा डांगी ने सभी से पर्यावरण को साफ रखने की अपील की। बता दें कि प्रेरणा डांगी ने वर्ष 2014 जून में अमेरिका की सबसे ऊँची चोटी देनाली लगभग 6 हजार 194 मीटर को फतह कर देश में अपना रोशन किया। इसके अलावा अब तक वह लगभग 20 चोटियों को फतह कर चुकी है। इसके अलावा उन्होंने पर्वतों पर फैले कचरे के निस्तारण के लिए सफाई अभियान चलाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि वह अपनी मुहिम को दूसरे पर्वतारोहियों के सहयोग से आगे ले जाना चाहेंगी। इसके अलावा उन्होंने आशा प्रकट की कि हिमालय की दूसरी चोटियों की तरफ भी पर्वतारोहियों को रूख करना चाहिए। गौरतलब है कि प्रेरणा को बीती 28 अप्रैल को इंदौर में राष्ट्रीय आरोहण प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक भी मिल चुका है।