देहरादून: उत्तरकाशी जिले की सीमाएं चीन से लगती हैं। इन सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। डोकलाम विवाद के बाद वायु सेना उत्तराखंड में अधिक सक्रिय दिखाई दे रही है। उसीका नतीजा है कि देहरादून के बाद चिन्याली सौड़ में सेना ने अपने बड़े विमान को उतारा है। चिन्याली सौड सामरिक दृष्टी से बेहद महत्वपूर्ण है। इस विमान का प्रयोग सेना को ले जाने के लिए किया जाता है। सोमवार को चिन्याली सौड़ हवाई पट्टी पर एएन-32 की सफल लैंडिंग की गयी।
डोकलाम में चीन से तनातनी के बाद से लगातार भारतीय रक्षा मंत्रालय उत्तराखंड की सीमा से लगी चीन की सीमाओं को सुरक्षित करने में जुटी हुई है। सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार वायु सेना के लड़ाकू विमानों को उत्तराखंड में बनी हवाई पट्टिायों पर देश के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमानों को उतार रही है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुखाई से लेकर दूसरे बड़े लड़ाकू विमान उतारे गए। अब उत्तरकाशी के चिन्याली सौड़ में भी सेना ने अपना सबसे बड़ा परिवहन विमान को उतारा है।