नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अब इतना ज्यादा खतरनाक हो गया है कि देश की राजधानी में हेल्थ एमरजेंसी घोषित कर दिया है और ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुँच गया है। न्यायालय ने आज दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर अंकुश लगाने में विफल रहने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को जोरदार फटकार लगाईं और साफ शब्दों में कहा कि, लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है।
कोर्ट ने कहा कि, दिल्ली की आबोहवा साल दर साल ज्यादा दमघोंटू होती जा रही है और हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं। हर साल यह हो रहा है और 10-15 दिनों से लगातार ऐसा हो रहा है। सभ्य देशों में ऐसा नहीं होता है। जीने का अधिकार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।