राजगढ़: देशभर में CAA के विरोध और समर्थन में रैलियाँ हो रही हैं। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में भी समर्थन में रैली निकाली। रैली को रोकने के लिए जिले में भारी पुलिस बल तैनात रहा। रैली को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगा हुआ रहा। इस रैली को रोकने के लिए जिले की महिला कलेक्टर भी पूरे दमखम के साथ लगी हुई थी। रैली के समर्थन में आए पूर्व विधायक अमर सिंह यादव और महिला कलेक्टर निधि निवेदिता के बीच जमकर झूमा झटकी हुई।
वही रैली को रोकने का प्रयास कर रहीं महिला डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा की किसी ने चोटी खींची। इतना ही नहीं भीड़ में से किसी ने महिला डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा को लात भी मारी। घटना का लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो गया।
राजगढ़ डिप्टी कलेक्टर ने जब प्रदर्शनाकरियों को रोका तो उनके साथ हुई अभ्रदता @ndtvindia @OfficeOfKNath @INCMP #whatsappdown #NPRही_NRCहै #CAA_NRCProtests #ShaheenBaghProtest #CAA2019 pic.twitter.com/nOCOSnVEDq
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 19, 2020