-कृष्ण पाल सिंह रावत
टिहरी (थत्यूड़): प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन टिहरी गढवाल (पीआरडी) की जिलास्तरीय बैठक मे नियमिती करण समेत लगातार ड्यूटी व कई विभागो मे मानको के खिलाफ अप्रशिक्षित पीआरडी कार्मिको को हटाने के मुददे छाए रहे।
प्रान्तीय रक्षक दल के बहुदेशीय भवन मे आयोजित पी आर डी प्रशिक्षित जवानो की जिला स्तरिय बेठक जिला अध्यक्ष प्रकाश रावत की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। इस बैठक मे प्रत्येक विकास खण्ड स्तर से पंहुचे पी आर डी जवानो ने मांग रखी की उन्हे मात्र साल भर मे 3 माह का रोजगार ही विभाग द्वारा दिया जाता है जबकी राजनैतिक सोर्स से लगे मानको के खिलाफ अप्रशिक्षित कार्मिको को 12 माह का रोजगार दिया जा रहा है। प्रशिक्षित जवानो का कहना है कि उन्होने 15 से 22 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया है विज्ञप्ति के आधार पर विभाग ने उनका चयन किया किन्तु आज उन्हे मात्र 3 माह का रोजगार मिल रहा है जबकी बिना विज्ञप्ति बिना प्रशिक्षण प्राप्त कार्मिक कई विभागो मे 12 माह का रोजगार प्राप्त कर रहे है।
साथ ही अप्रशिक्षित कार्मिको द्वारा बने संगठन का भी प्रशिक्षित स्वयंसेवको ने विरोध किया व इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी टिहरी गढवाल को पत्र के माध्यम से जानकारी दी।
प्रशिक्षित पीआरडी जवानो का कहना है कि मात्र 3 माह की ड्यूटी से वे किस प्रकार पूरे साल भर अपने परिवार का पालन पोषण करे। कई बार उनके द्वारा विभाग व उच्चाअधिकारीयो को भी इस समन्ध मे बताया जा चुका है किन्तु कोई सकारात्मक पहल इस ओर नही हुई अन्य जिलों मे बेल्ट नं जवानो को दिए जा चुके है, किन्तु अभी तक जनपद टिहरी मे बेल्ट नं नही बांटे गए है। बेठक मे जिलाअध्यक्ष प्रकाश रावत ने कहा की अपने हक की लडाई के लिए उन्हे न्यायालय भी जाना पडे तो वे जाएंगे। इस अवसर पर पीआरडी हित संगठन की उपाध्यक्ष सरिता भट्ट, सचिव सुबोध उप्रेती, सहसचिव अनुसुईया, कोषाध्यक्ष ऋषिदास, दिनेश, शिवलाल, देवेश्वरी, विजय लक्ष्मी, चन्द्रकला, मनिषा, अनिता, संगीता, बसन्ती, सुषमा, महावीर प्रसाद, पवन कुमार, दिनेश, मानेन्द्र, मनवीर, रणबीर, महिपाल आदी लोग मौजूद रहे।