देहरादून: उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा गया जिसमें पर्यटकों की सुविधा के लिए रेल सेवा शुरू करने की बात कही गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने सीएम को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड को टनकपुर-दिल्ली व लाल कुआं से दक्षिण भारत के लिए रेल सेवा शुरू करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं मुख्यमंत्री ने भी इस प्रस्ताव को लेकर सहमती जताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रेलवे के विस्तार से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, और इसके लिए राज्य सरकार रेलवे के साथ हर सम्भव सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने काठगोदाम से देहरादून आने वाली ट्रेन का समय यात्रियों की सुविधानुसार करने का अनुरोध किया।