बागेश्वर: जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार एवं पर्यटन विभाग ने जिले को एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी है। पर्यटन के उद्देश्य से डीएम के निर्देश पर सीडीओ के नेतृत्व में एक टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों का चयन किया गया। इन स्थलों का शीघ्र सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो जाएगा। टीम ने जिला कार्यालय, रिंग रोड, विकास भवन रोड, सरयू घाट, गोमती घाट, तहसील रोड, विकास भवन के पास के स्थानों का विस्तारित चिह्नीकरण किया।
वहीँ सीडीओ ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर के पर्यटक स्थलों को हाइटेक तौर पर विकसित किया जायेगा। जिसमें जिला कार्यालय के आस-पास सेल्फी प्वाइंट, ध्यान केंद्र और महिला पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा विकास भवन के पास चिल्ड्रन पार्क का निर्माण भी किया जाएगा। पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सरकार के द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। सरयू नदी के घाटों में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम का निर्माण किया जाएगा। पर्यटकों को पर्यटन स्थलों के बारे में सही जानकारी मिल सके इसके लिए तहसील रोड की दीवारों पर वॉलपेन्टिंग के जरिये पर्यटक स्थलों की जानकारी, मानचित्र व राज्य और जिले की संस्कृति से जुड़े हुए चित्र लगाए जाएंगे।