दीपक जोशी की रिपोर्ट
पिथौरागढ़: रमजान के पवित्र महिने को देखते हुए जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे व पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा जिला कार्यालय सभागार में मुस्लिम समुदाय के लोगो से विचार-विमर्श कर बैठक करते हुए कोविड-19 के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा लॉक डाउन के संबंध में जारी दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए इसका अनुपालन करने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कोरोना संक्रमण को देखते हुए, इसके बचाव हेतु त्यौहारों में विशेष ध्यान रखकर व्यवस्थित तरीके से घर पर ही रह कर इबादत करें। उन्होंने कहा कि “आज हमारा जनपद सर्तकता से ही सुरक्षित है। इस दौरान आपस में सोशल डिस्टेंस बनाये रखें, मास्क का प्रयोग अवश्य करें। मस्जिद के अन्दर जो मौलवी हैं, वह नमाज पढ़ सकते हैं, बाहर से मस्जिद में कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। इस दौरान लाउड स्पीकर का प्रयोग न करके मस्जिदों से साइरन के माध्यम से रोजा खुलते समय व रोजा बन्द करने की जानकारी दी जाएगी।”
यह भी पढ़ें: कल से देहरादून में भी प्रात: 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक इस तरह की दुकाने खुलगी