बागेश्वर: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये बागेश्वर में पीठासीन और मतदान अधिकारियों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरू हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 330 अधिकारियों को पहले चरण में प्रशिक्षण के लिये चुना गया है। प्रशिक्षण दो चरणों में कराया जायेगा।
लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और सही तरीके से संपन्न कराने के लिये दो चरणों में पीठासीन और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसकी शुरूआत आज से हो गयी है। पंडित बदरीदत्त राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के सभागार में 330 अधिकारियों को पहले चरण में प्रशिक्षण के लिये चुना गया है। दूसरा चरण अप्रैल महीने में 3 से 5 तारीख तक होगा। इस बार बागेश्वर के सभी मतदान केन्द्रों में वीवीपेड से मतदान कराया जा रहा है। इसके लिये प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को वीवीपैड की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये जिलाधिकारी ने अधिकारियों ने मशीन के हर तकनीकी पहलुओं को समझने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ईवीएम और वीवीपैड को पूरी तरह से जांचा और परखा गया है। इसलिये बाद में किसी भी प्रकार की खराबी पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होगी।