खटीमा: जहां एक ओऱ सरकार जनता की सुविधाओं को लेकर लाख दावे कर ती है, तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। सीमान्त क्षेत्र खटीमा में लंबे समय से रोडवेज बस अड्डे की दरकार है, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते यहां पिछले लंबे समय से नए बस अड्डे का निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
दरअसल पिछले आठ साल पहले खटीमा नगर में बने रोडवेज बस अड्डे के जर्जर भवन को रोडवेज प्रशासन ने तोड़ दिया था और तब से लेकर आज तक खटीमा में बसअड्डे का भवन निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। वहीं बस अड्डे की जमीन जहाँ खाली पड़ी है, वहां टीन सेड के नीचे सड़क किनारे ही यात्रियों को बैठना पड़ रहा है। जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। साथ ही खटीमा से अन्य शहरों को जाने वाली रोडवेज बसों के सड़क पर ही खड़े होने से नगर में बार-बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक पुष्कर धामी ने जल्द से जल्द बस अड्डे के निर्माण कराये जाने की बात की है।
हैलो उत्तराखण्ड न्यूज के लिए
खटीमा से दीपक चंद्रा की रिपोर्ट