मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों मौसम बिलकुल बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम ऐसा ही रहा तो देहरादून मसूरी में पीने के पानी को लोग तरशने लगेंगे। मसूरी में कई दिनों से धूप खिली है जबकि, यहाँ इन दिनों जमकर बारिश हुआ करती थी। कई दिनों तक सूरज के दर्शन नहीं हो पाते थे। और पहाड़ों में इतनी नमी हो जाती थी कि कुछ दूरी पर सैकड़ो प्राकृतिक झरने बहते थे। लेकिन इन दिनों यहाँ अभी खासकर देहरादून मार्ग पर कोलुखेत के समीप एक भी झरना रिचार्ज नहीं हो पाया है। जिससे मसूरी घूमने आये सैलानियों में भी मायूसी है। वहीँ पेयजल आपूर्ति का पम्पिंग स्टेशन भी पानी ना मिलने की वजह से बंद है।
मसूरी-देहरादून मोटरमार्ग पर कोल्हुखेत के समीप दर्जनों झरने बहकर यहाँ की सुन्दरता में चार चाँद लगाते थे। लेकिन इस बार यहाँ बारिश ना के बराबर हो रही है। जबकि पिछले वर्षों में इन दिनों में दर्जनों झरने बरसात की वजह से रिचार्ज होते थे। लोगों का कहना है कि यहाँ प्रकृति के साथ छेड़छाड, पेड़ कटान, अवैध खनन बड़ा कारण माना जा रहा है, जिसकी वजह से बारिश हल्की पड़ गई है।