-संवाददाता कृष्णपाल सिंह रावत
थत्यूड: जौनपुर के पर्यटन स्थल देवलसारी में 8 से 10 नवंबर तक पर्यटकों के लिए पक्षी अवलोकन हेतु सामाजिक पर्यावरण पलायन में कार्यरत संस्था देवलसारी पर्यावरण संरक्षण समिति तितली ट्रस्ट के सहयोग से प्रकृति प्रेमियों के लिए वर्ड वॉचिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीण इसे लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य पलायन पर अंकुश लगाना तथा देवलसारी संरक्षित भूमि को असामाजिक तत्वों से बचाना है। पक्षी एवं तितलियों की अपार संभावना को देखते हुए वन विभाग एवं अनेक सामाजिक पर्यावरण संगठन के सहयोग से मई 2018 में तितली महोत्सव का आयोजन भी हो चुका है। संस्था के निवेदक अरुण गौड़ ने कहा कि, अब तक पक्षियों की लगभग 194 प्रजातियों की खोज हो चुकी है, संस्था के पास उन्नत नेचर गाइड भी उपलब्ध हैं।