देहरादून। तीन दिन पहले बीजेपी कार्यलय में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा मौत की भेंट चढ़ गया। कर्ज से परेशान प्रकाश पांडे की दून के एक अस्पताल में मृत्यु हो गयी।
किसी भी सरकार के लिए ऐसी घटना किसी धब्बे से कम नहीं। उत्तराखंड के क़ृषि मंत्री के जनता दरबार में सरकार को कोसते-कोसते जहर खाने वाला प्रकाश उपचार के दौरान मौत की नींद सो गया।
गौरतलब है कि राजधानी देहरादून में स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यलय में सूबे के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल जनता की समस्या का निवारण करने के लिए जनता दरबार में बैठे थे। मंत्री शाहब जनता की फ़रियाद सुन ही रहे थे कि उसी बीच हल्द्वानी निवासी प्रकाश पांडे ने जहर निगल लिया। आनन-फानन में पांडे को दून अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए जिसके बाद पांडे को शहर के मंहगे अस्पताल में रेफर किया गया लेकिन महंगे अस्पताल की सुविधा भी पांडे को नहीं बचा पायी।
वहीँ प्रकाश की मौत की ख़बर के बाद एडीजी लॉ एंड आर्डर ने नैनीताल एसएसपी को फ़ोन कर अलर्ट के निर्देश दे दिए है।
मंत्री के जनता दरबार में फरियादी ने खाया जहर, देखिये क्या कुछ हुआ