नई दिल्ली: प्रधानमंत्री 7 फरवरी को असम के बोडो बहुल कोकराझार कस्बे में एक रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी असम में कोकराझार का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री के आने की खुशी में कोकराझार के युवाओं ने बाइक रैली का भी आयोजन किया। मोदी बोडो समझौता पर हस्ताक्षर होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए असम के कोकराझार जाएंगे। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी कई प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली पूर्वोत्तर यात्रा होगी।
कार्यक्रम में बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र जिलों के करीब 4 लाख लोग भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है। एक हफ्ते पहले ही केंद्र सरकार ने कई बोडो उग्रवादी समूहों और एक छात्र संगठन के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। वहीं ऑल असम (AASU) और (Neso) जैसे छात्र संगठनों ने पीएम मोदी और अमित शाह के पूर्वोत्तर भारत के किसी भी हिस्सेऔ का दौरा करने के खिलाफ चेतावनी दी थी।