पिथौरागढ़: ग्राम पंचायत गणकोट में ग्राम प्रधान नीरज कुमार की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें विण ब्लॉक से आये सहायक समाज कल्याण अधिकारी विण, को मुख्य अतिथि बनाया गया। वरिष्ठ ग्राम पंचायत अधिकारी सहित सभी अधिकारी कर्मचारीयों एवं प्रतिनिधियों को बेच अलंकृत करके ग्राम पंचायत की ओर से मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए जोरदार स्वागत किया गया। पंचायत की खुली बैठक में पंचायत वासियों द्वारा गांव के हर तोक को सड़क, पानी से जोड़ने का मुदद्दा गरमाया, जिसमें ग्राम वासियों द्वारा कहा गया कि मुख्यालय के सबसे नजदिन की न्याय पंचायत हैं जबकि इस न्याय पंचायत से जुड़े सभी ग्राम पंचायतों तक सड़क पहुँच गयी हैं। आखिर इस पंचायत के साथ ही सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा हैं। गणकोट को आज तक सड़क से नहीं जोड़ा गया हैं और सरकार अनुसूचित जातियों के लिए तमाम योजनाएं गिनाती हैं जबकि ग्राम पंचायत गणकोट एक अनुसूचित बाहुल्य गांव हैं। जहाँ पर अनुसूचित जाति 72.29 प्रतिशत हैं। पूरी बैठक के दौरान सड़क के मसले को हल करने का मुद्दा गरमाया।
वहीं ग्राम पंचायत में 20- 21 के लिए रूप रेखा तैयार करने के ग्रामवासियों द्वारा अपनी बात रखी गयी। वहीं ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत में होने वाले बैठकों एवं कार्यक्रमों के लिए एक वायरलेस माइक पंचायत को अपने सौजन्य से दिया गया। वहीं ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम वासियों से ग्राम पंचायत के चहुमुखी विकास के लिए सभी से सहयोग की अपील की गई। प्रधान द्वारा कोरोना वायरस की ग्राम पंचायत को जानकारी दी गयी। उससे बचने की सावधानियां बरतने की जानकारी दी गयी। वहीं ग्राम पंचायतों को VHSNC से मिलने वाले धन का शत प्रतिशत सद्प्रयोग किया गया, जिसमें स्वास्थ को देखते हुए गर्भवतियों को सड़क तक ले जाने के लिए चार तोको में चार डोलिया दी गयी। कुपोषण को देखते हुए पंचायत में कुपोषित बालक को ड्राई फ्रूट दिया गया और स्वछता को देखते हुए प्राइमरी विद्यालय गणकोट में दूषित जल से बचने के लिए एक फिल्टर दिया गया।
वहीं प्रधान द्वारा समस्त गांव में जनमानस को समस्याओं के निराकरण हेतु एक कलेंडर छपाया हैं, जिसमें ग्राम पंचायत से लगे सभी कर्मचारियों के नंबर के साथ-साथ विभागों के आवश्यक टोल-फ्री नंबर भी डाले हैं। जिसकी ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा खूब सराहना की गई और एक नेकी की पहल बताई गई।
बैठक में सहायक समाज कल्याण अधिकारी विण दीपक आर्या, ग्राम विकास अधिकारी कर्णप्रिया महर, पंचायत अधिकारी, गंगा वल्दिया, राजस्व उपनिरीक्षक भूपेंद्र कुमार पंत, सहायक कृषि अधिकारी,आशीष प्रकाश, आशा कार्यकर्ती रेवती उपाधयाय, आंगनबाड़ी सहायक, पूजा गनकोटिया, सहकारी समिति प्रभारी सचिव, हेमंती देवी ,रोजगार सहायक दीपक रावल, छेत्र पंचायत सदस्य अक्षय कुँवर,पूर्व प्रधान भास्कर कल्पासी,ग्राम पंचायत सदस्य,सरपंच संजय कुमार, संचालन कर्ता पंकज कुमार, गोविन्द ,देवेंद्र,भुबन,गौरव, जसबीर,एवं समस्त ग्राम पंचायत सदस्य आदि लोग मौजूद रहे।