नई-दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल में पहला फैसला स्कॉलरशिप को लेकर किया है। आपको बतादें की पहले फैसले में नेशनल डिफेंस फंड के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में बदलाव करते हुए पीएम मोदी ने आतंकी, माओवादी हमलों में शहीद जवानों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं पीएम मोदी ने स्कॉलरशिप के तहत लड़कों को मिलने वाली राशि को 2000 प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह कर दिया है। वहीं लड़कियों को मिलने वाली 2250 रुपये प्रतिमाह की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह कर दि गई है। प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम का दायरा अब बढ़ाया। इसके अंतर्गत अब इस स्कीम का लाभ सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ राज्य पुलिस के उन जवानों के बच्चों को भी मिलेगा जो ड्यूटी के दौरान या नक्सली हमले के में शहीद हुए हैं। इस कोटे का लाभ साल में 500 लोगों को मिलेगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी कैबिनेट का यह फैसला देश की सुरक्षा करने वालों को समर्पित है।