देहरादून: पिछले कुछ दिनों से उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है। प्रदेश में बारिश ने इस तरह से अपना कहर ढहा रखा है जिससे कई जगहों पर बाढ़ के हालात बन गये है। शनिवार शाम से हो रही लगातार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है। साथ ही लोगों के घरों में भी पानी घुसने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। भारी बारिश के चलते कई नदियां उफान पर हैं जिससे लोगों को नदियों से दूर रहने की सलाह दी गई है। गंगा नदी का पानी भी खतरे के निशान को छू रहा है। जिससे लोगों को गंगा से दूर रखा गया है।
वहीं पहाड़ी इलाकों में भी लगातार हो रही बारिश ने लोगों को मुसीबतों को बढ़ा दिया है। बारिश की वजह से कई जगहों पर मलबा आने से सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का सिलसिला अगले 24 घंटों तक लगातार यूं ही जारी रहने वाला हैं, जिसमें देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चमोली, नैनीताल, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे कई जगहों पर भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाएं हो सकती है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। खासकर पहाड़ी इलाकों में जाने वाले यात्रियों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा नदी,नाले किनारे बसे सभी लोगों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। भारी बारिश के चलते प्रशासन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। और किसी भी आपदा, दुर्घटना जैसी स्थिति पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किये गये हैं।