देहरादून: बीते शुक्रवार को राजधानी दून में हुई भारी बारिश लोगों के लिए आफत बनकर साबित हुई। देर शाम हुई भयानक बारिश से सड़कों पर पानी भर गया जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ी। नदियों और नालों के उफान पर आने से लोगों में भय बना रहा। साथ ही सड़कों, गलियों, दुकानों और घरों में भी पानी घुसने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। देर शाम हुई यह बारिश कई घंटों तक जारी रही। भारी बारिश से रिस्पना और बिंदाल नदियों में उफान आ गया। इस दौरान सड़कों पर पानी भरने की वजह से कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही जिससे लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। बारिश से शहर के अधिकांश क्षेत्रों में जलभराव हो गया।
वहीं पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश का कहर यूं ही जारी रहा। जिससे कई इलाकों में भूस्खलन और बादल फटने का खतरा बना रहा। मौसम के इस रूख से मैदानी इलाकों समेत पहाड़ी इलाकों के लोगों में दहशत बनी रही। हालांकि अभी भी लोगों को मौसम के इस रूख से लोगों को निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने पहले ही 5 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है जिसके लिए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम को देखते हुए शासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा लोगों को भी भारी बारिश की आशंका के चलते सतर्क रहने के लिए कहा गया है।