देहरादून: उत्तराखण्ड में पिछले दिनों से हो लगातार बारिश से जहां लोगों को निजात मिली ही थी कि एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। दरअसल, दो-तीन दिनों से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिला। इस दौरान बारिश से लोगों को राहत मिली है। साथ ही तेज धूप ने एक बार फिर गर्मी बढ़ा दी है। वहीं अब मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक एक बार फिर उत्तराखण्ड के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 21, 22 और 23 अगस्त को उत्तराखण्ड में भारी बारिश हो सकती है जिसके चलते लोगों को सतर्क रहने का सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने खासतौर पर कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका जताई है। इस दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल फटने और भू-स्खलन जैसी घटनाओं की भी संभावना जताई गई है। वहीं प्रशासन ने जिलों के तमाम अधिकारियों को सचेत कहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों को भी भारी बारिश से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।