रिपोर्टर- नरेश नौटियाल
मसूरी: प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज मसूरी पहुंचे। त्रिवेंद्र रावत ने मसूरी पहुंचकर देहरादून विकास प्राधिकरण के द्वारा सौंदर्यकरण हेतु लाइब्रेरी और शहीद स्थल पर लगी आरजीवी डाइनेमिक फसाड लाईट का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मसूरी उत्तरांखंड का प्रमुख पर्यटक स्थल है। इसके विकास में कोई भी कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मसूरी में 108 फीट का राष्ट्रीय ध्वज लगाया जायेगा, जिसकी निविदा हो चुकी है और उसका शिलान्यास किया गया है, जो देहरादून से भी दिखेगा।
वहीं उन्होंने कहा कि मसूरी में आवास हेतु वन टाइम सेटलमेंट का कार्य प्रगति पर
है और नये पर्यटक स्थलों का विकास भी किया जा रहा है।