देहरादून : प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश से लोग खासे परेशान हो गए हैं। इधर, मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 48 घंटे के लिए प्रदेश भर में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे में पूरे प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहेगा। खासकर प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इन 8 जिलों को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। ननैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी और देहरादून में भारी से भारी बारिश होने की संभावना।
भारी बारिश को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा है कि अगले 48 घंटों में प्रदेश भर में भारी बारिश की आशंका है। इसको देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जानी चाहिए। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए शासन से भी सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।