प्रभावित दुकानदार प्रशासनिक पेंचों में उलझे, विभाग खुद के ही निर्णयों से असमंजस में

Please Share

रुद्रप्रयाग: नगर क्षेत्र में एसटीपी निर्माण को लेकर तोडी गई 12 दुकानों का एक सप्ताह बाद भी विस्थापन नहीं हो पाया है। प्रभावित दुकानदार प्रशासनिक पेंचों में उलझे हुए हैं। पहले तो प्रशासन द्वारा प्रभावितों को अस्थाई दुकान निर्माण के लिए पुनाड गदेरे स्थित नैनीताल बैंक के सामने जमीन दी गयी थी और प्रभावितों ने कार्य भी शुरु कर दिया था। मगर दो दिनों बाद ही नगर पालिका ने निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए पुनाड गदेरे के ही दूसरी तरफ जहग आवंटित की गई।

प्रभावितों ने यहां भी कार्य शुरु कर दिया था कि अब सुरक्षा को लेकर पालिका ने फिर से कार्य को रुकवा दिया है। और पालिका के अवर अभियंता द्वारा दिये जाने वाले नक्सों व सुरक्षा मापदण्डों के अनुसार ही निर्माण करवाने की बात कही है।

वहीं नगर पालिका के प्रशासक व जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि दुकानों के विस्थापन को लेकर प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये गये हैं और नियमानुसार ही दुकानों का निर्माण कार्य अस्थाई तौर पर करवाया जाना है।

You May Also Like