पिथौरागढ़: गढवाल मंडल विकास निगम और कुमाउं मंण्डल विकास निगम के कर्मचारी महांसघ का कहना है कि गढवाल मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृहों को पीपीपी मोड पर देने के लिये जीएमवीएन ने निविदा जारी की है जिसका कर्मचारी महासंघ विरोध करता है।
कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी का कहना है कि जीएमवीएन प्रबंध पर्यटक आवास गृहों को पीपीपी मोड़ पर देने जा रहा है जिससे कारण जीएमवीएन मे काम करने वाले हजारों लोग बेरोजगार हो जायेंगे। वही जीएमवीएन को पहले कर्मचारियों के लिये अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिये। लम्बे समय से लम्बित मांगों को पूरा किया जाए। कर्मचारी महासंघ प्रबंधन के इस फैसले का विरोध करता है वही इसके लिये महासंघ सड़को पर उतर कर आन्दोलन करने की बात भी कह रहा है।