देहरादूनः प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को जनपद मुख्यालय पौड़ी के जिला अस्पताल में हंस फाउण्डेशन के माध्यम से स्थापित आई0सी0यू0 वार्ड का उद्घाटन करेंगे। जिसके लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला एवं पुलिस प्रशासन को सभी व्यवस्थाएं चाकचौबन्द करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कार्यक्रम के लिए तैनात किये गये सभी अधिकारियों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करने के भी निर्देश दिये हैं।इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के परिसर एवं वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी व अव्यवस्थित रूप से रखे गये सामान/उपकरण तथा वार्ड में गंदी बैडसीट को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अस्पताल परिसर एवं वार्डो में अनुकूलित सफाई रखने तथा पुराने गद्दे बैडसीट को तत्काल बदलने के निर्देश दिये, जबकि वार्डों में भर्ती रोगियों से नियमित सफाई के बारे में भी जानकारी ली, जिस पर रोगियों ने बताया कि वार्डों में नियमित की जाती है।
उन्होंने कार्यक्रम आयोजन स्थल में समुचित व्यवस्थायें दूरस्त रखने हेतु उपजिलाधिकारी पौड़ी सदर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय को निर्देशित किया।इस मौके पर उपजिलाधिकारी पौड़ी सदर मनीष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. जंगपागी, प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सा डॉ. आर.एस. राणा एवं हंस फाउंडेशन के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
बता दें कि मुख्यमंत्री रावत सोमवार सुबह 10.15 बजे जी0टी0सी0 हैलीपैड देहरादून से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर प्रातः 10.45 बजे रांसी हैलीपैड पौड़ी पहुंचेंगे। तत्पश्चात प्रातः 10.50 बजे रांसी मैदान हैलीपैड से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंचेंगे। मा0 मुख्यमंत्री प्रातः 11.00 से 12.00 बजे जिला अस्पताल पौड़ी के आई0सी0यू0 वार्ड का उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री अपराह्न 12.15 बजे रांसी मैदान हैलीपैड से देहरादून को प्रस्थान करेंगे।