मुंबई: पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक के 15 जमाकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुंबई में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से आज मिलेगा।
प्रतिनिधिमंडल बैंक की शिकायतों पर चर्चा करेगा और मामले में उनके हस्तक्षेप का अनुरोध करेगा। बता दें कि पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक मामले में मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने इसके अलावा पीएमसी बैंक के पूर्व निदेशक एस सुरजीत सिंह अरोड़ा को भी 22 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
Maharashtra: A delegation of 15 depositors of Punjab & Maharashtra Co-operative (PMC) Bank will meet former Prime Minister Dr Manmohan Singh in Mumbai, today, to discuss their grievances & request his intervention in the matter. (file pic) pic.twitter.com/BfgqRGTXNS
— ANI (@ANI) October 17, 2019