रूद्रप्रयाग: नमामि गंगे परियोजना हो या फिर स्वच्छ भारत अभियान, रुद्रप्रयाग नगर का रैंतोली कस्बा सरकारी दावों की हकीकत को बयां कर रहा है। पूरे शहर का कूडा नगर के प्रवेश द्वार रैंतोली में बिखरा पडा है जिससे पूरा वातावरण तो दूषित हो ही रहा है पूरी गंदगी भी अलकनंदा नदी में गिर रही है। नगर में आये दिन स्वच्छता अभियान को लेकर सरकारी मशीनरी व स्वयं सेवी संगठन अनेक प्रकार की गतिविधियां संचालित कर नगर को स्वच्छ बनाये रखने की अपील कर रहे हैं। लेकिन नगर पालिका सारे अभियानों पर पलीता लगाती नजर आ रही है।
पूरे शहर का जैविक व अजैविक कूड़ा गाडियों में भरकर रैंतोली कस्बे में उड़ेला जा रहा है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सटा होने के कारण यहां से प्रतिदिन सैकडों की तादाद में वाहन गुजरते हैं। वहीं खुले में कूड़ा पड़े होने से यह सीधे अलकनंदा नदी में गिर रहा है और कई जानवर कूड़े के चलते यहां अपना बसेरा भी बनाये हुए हैं। जिससे यहां से पैदल गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी संजय रावत का कहना है कि कूड़े को कोम्पेक्ट करने का संयंत्र खराब हो रखा है जिससे ये सभी दिक्कतें सामने आ रही हैं।