खटीमा/देहरादून: सरकार के एक अगस्त से पॉलीथीन प्रतिबंध के आदेशों के पालन करते हुए प्रदेश भर में कसरत शुरू हो चुकी है। देहरादून, हरिद्वार और खटीमा समेत कई जिलों में नगर निगम ने कार्रवाई की शुरू की है। जिसमें बड़ी संख्या में पॉलीथीन, डिस्पोजल, प्लास्टिक सामग्री जब्त की गई। इस दौरान कई व्यापारियों के चालान भी किये गये।
खटीमा में भी नगर पालिका प्रशासन ने आज ईओ के नेतृत्व में खटीमा नगर और सब्जी मंडी में पॉलीथीन प्रतिबंध करने को लेकर अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर पालिका प्रशासन को कई दुकानदारों के पास से पॉलीथीन बरामद भी हुई। अपने इस अभियान के दौरान ईओ नगर पालिका खटीमा ने दुकानदारों को पॉलीथीन प्रयोग ना करने की चेतावनी दी साथ ही जुर्माने के रूप में चार हजार रुपये की वसूली भी की गई। वहीं ईओ कमला पांडे ने बताया कि कहा कि सरकार के पॉलिथीन प्रतिबन्ध के आदेश का पालन करते हुए खटीमा नगर पालिका क्षेत्र में भी पॉलीथीन बंदी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पूर्ण रूप से नगर पालिका क्षेत्र में पॉलीथीन बन्द नहीं हो जाती है। बता दें कि उत्तराखंड सरकार में 1 अगस्त से प्रदेशभर में पॉलीथीन बैन कर दी है। साथ ही इसका इस्तेमाल करने वालों पर भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है।