बागेश्वर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष एवं शांतीपुर्ण से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने जनपद की कुल 370 पोलिंग पार्टियो को सुरक्षा जवानो के साथ मतदान बूथों के लिए रवाना किया, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा 370 बूथों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गए है।
वहीँ ज़िला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया की इस बार जनपद में कुल 370 पोलिंग पार्टिया बनी है। कपकोट विधानसभा के दूरस्थ इलाकों की 43 पोलिंग पार्टियां वोटिंग से दो दिन पहले रवाना कर दी गई थी। और आज कपकोट विधानसभा बागेश्वर विधानसभा की 327 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। उन्होंने बताया जनपद में 88 बूथ ऐसे है जोकि दूर -दराज के बने है उनमे निर्वाचन विभाग द्वारा एक एक अतरिक्त ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट मशीन पोलिंग पार्टियों को दी गई है। वहीँ पोलिंग पार्टियों के साथ वाहनों में जा रहे वाहन चालकों को उनकी ड्यूटी अनुसार उनके निकटनम बूथों पर मतदान की सुविधा दी है उन्हें भी निवार्चन द्वारा ईडीसी दिया गया गया है।