मसूरी : मसूरी गढ़वाल टैरेस पर पुलिस द्वारा व्यावसायिक चालकों के लिए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस ने चालकों को ड्रिंक एंड ड्राइव न करने की हिदायत भी दी। चिकित्सा शिविर में मसूरी टैक्सी एसोसिएशन के चालकों ने बड़ी संख्या में पहुँच कर शिविर का लाभ लिया।
टैक्सी यूनियन के महामंत्री सुन्दर सिंह पंवार ने कहा की इस प्रकार के शिविर लगने से व्यावसायिक चालकों को काफी लाभ मिलेगा। वहीँ पुलिस एसआई के.एन पुरोहित ने कहा कि पूरे जनपद में इस प्रकार के शिविर आयोजित किये गए हैं। पुरोहित ने कहा कि आँखों की रोशनी में कमी होने के चलते आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं। उन दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ऐसे शिविर कामगार साबित होंगे।