देहरादून: महानिदेशक कानून और व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा है कि “पुलिस जवानों को दिए निर्देश – लाॅकडाउन का उल्लंघन कर अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वालों पर कानून के अन्तर्गत कार्यवाही की जाए।
उन्हें मुर्गा बनाने या उठक-बैठक करने जैसी सजा देने से दूरी बनाई जाए।” साथ की उन्होने पुलिस विभाग से यह भी कहा है कि “फूल माला पहनाकर स्वागत या सम्मान करने से भी दूरी बनाए जाए, क्योंकि इसमें सोशल डिस्टन्सिंग का पालन नहीं होता है और इससे आपको भी संक्रमण होने की सम्भावना बनी रहती है। आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है कि आप इन सब से बचे रहें।”
श्री @Ashokkumarips DG Law & Order Sir ने #UttarakhandPolice के जवानों को दिए निर्देश-
लाॅकडाउन का उल्लंघन कर अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वालों पर कानून के अन्तर्गत कार्यवाही की जाए उन्हें मुर्गा बनाने या उठक-बैठक करने जैसी सजा देने से दूरी बनाई जाए। pic.twitter.com/2LI131dUCS
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 20, 2020
श्री @Ashokkumarips DG Law & Order Sir के निर्देश-
फूल माला पहनाकर स्वागत या सम्मान करने से भी दूरी बनाए जाए, क्योंकि इसमें #SocialDistancing का पालन नहीं होता है और इससे आपको भी संक्रमण होने की सम्भावना बनी रहती है। आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है कि आप इन सब से बचे रहें। pic.twitter.com/YLxP3CXjaD
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 20, 2020