देहरादून: युवती भगाने के आरोप में गिरफ्तार युवक पुलिस से बचने के लिए दूसरी मंजिल से कूद गया। इससे पहले शिमला से पकड़कर लाया गया नवाब शहर कोतवाली परिसर में सिपाही को धक्का देकर फरार हो गया। आरोपी नहरों वाली गली में घिरा तो दूसरी मंजिल से कूदा, जिससे उसके दोनों पैरों में चोटें आई हैं।
मामले के अनुसार, शहर कोतवाली के गांधी ग्राम निवासी नवाब प्रेम प्रसंग के चलते अगस्त में एक युवती को लेकर फरार हो गया था। युवती के परिजनों ने 31 अगस्त को उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुरूवार रात शिमला से युवती को बरामद कर आरोपी को भी गिरफ्तार किया। वहीँ शुक्रवार को पुलिस नवाब को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में थी। इसी बीच नवाब ने बाथरूम जाने की इच्छा जताई। सिपाही उसे बाथरूम ले जाने लगा, तभी उसने सिपाही को धक्का दिया और भाग गया। जिसके बाद नवाब खंडहर मकान की दूसरी मंजिल पर चढ़ा। इसी बीच पुलिस आने से खुद को बचाने को नवाब दूसरी मंजिल से कूद गया। उसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। नवाब को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।