–अरूण कश्यप
हरिद्वार: जिले में यातायात पुलिस ने चैकिंग अभियान के तहत अवैध शराब की दस पेटियां बरामद की हैं। दरअसल, मंगलवार को यातायात पुलिस ने चंडी चौक पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक सेंट्रों से 10 पेटी अवैध शराब की बरामद की। पुलिस फरार आरोपियों की खोज में जुट गयी है। यह भी पता लगाने का पर्यास किया जा रहा है कि शराब कहां ले जाई जा रही थी।
पालिक को शक है की हरिद्वार में शराब प्रतिबंधित होने के बाद भे माफिया बेचने का पर्यास कर रहे हैं। मामले को लेककर यातायात निरीक्षक हितेश कुमार ने बताया कि चंडी चौक पर चैकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने एक सेंट्रो कार चालक को रोकने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान कार चालक नहीं रूका और तेजी से भागने लगा। वहीं, जब पुलिस ने वाहन का पीछा किया गया, तो कार चालक वीआईपी घाट से नीचे कार को छोड़ कर फरार हो गया। मामले को लेकर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।