अल्मोड़ा: प्रदेश में पुलिस सही ढंग से जांच नहीं कर रही है। इसको लेकर प्रदेशभर में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसीके तहत अल्मोड़ा पुलिस लाइन में पुलिस के अधिकारियांे की बैठक हुई। बैठक में अपराधों पर नियंत्रण करने, यातायात व्यवस्था को और सुव्यवस्थित करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.रेणुका देवी ने पुलिस अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने थानों में आने वाली शिकायतों का एक माह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने बताया की पोक्सो, जुबेनायल जस्टिस एक्ट पर एक दिन की कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें डिस्ट्रिक्ट लीगल अथॉरिटी ने अनेक जानकारियां दी। सभी पुलिस अधिकारियों को ध्यान से व सतर्कता से इन्वेस्टीगेशन करने के निर्देश दिए। वहीं, इसमें हो रही कमियों को सुधारने को कहा गया। इससे एक बात तो तय है कि पुलिस को पता चल गया है कि कहीं ना कहीं जांच में कुछ कमियां हो रही हैं। उनमें सुधार करना जरूरी है।