देहरादून: कोतवाली ऋषिकेश के अंतर्गत एक अंतरराज्य वाहन चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जिनसे तीन लग्जरी कार, एक फॉर्च्यूनर, एक इंडिका, एक स्कॉर्पियो व पांच बुलेट मोटरसाइकिल समेत कुल 8 वाहन बरामद किये गए हैं। इस गिरोह के तीन नफर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले के अनुसार, 16 अक्टूबर को वादी मुकदमा दीपांकर मिश्रा पुत्र स्व0 शशिकांत शर्मा निवासी गींतानगर ऋषिकेश के द्वारा बताया कि, 14 अक्टूबर की रात्रि को उसकी मोटरसाइकिल यूके14- बी-1448 क्लासिस बुलट अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है। इस पर उक्त घटना बावत मु.अ.सं. 4872/18 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवचना प्रारम्भ करते हुए मुकदमा का सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में 04 पुलिस टीम (02 टीम सादे कपड़ों में व 02 टीम वर्दी में) गठन कर अनावरण हेतु आस-पास के सरकारी व प्राइवेट दुकानों, प्रतिष्ठित संस्थानों के करीब 65 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के जरिए घटनास्थल पर ऋषिकेश के प्रवेश द्वार व निकासी वाले स्थानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई।जिसमें तीन संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल को ले जाना दिखाई दिया। जिसके आधार पर हाल ही में जेल से छूटे हुए 35 पूर्व वाहन चोरों/संदिग्धों को थाने लाकर क्रास पूछताछ करते हुए संदिग्ध की फोटो से मिलान किया गया व थाना क्षेत्र तथा सरहदी जनपद व प्रदेश से सटे सरहदी थानों से संपर्क कर मुखबिर तंत्र मामूर करते हुए, बीते शनिवार की रात्रि को श्यामपुर फाटक के पास वाहन चेकिंग के दौरान 3 अभियुक्त गण अनुराग शर्मा उर्फ अनुज शर्मा उर्फ पण्डत पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी संजय गांधी कालोनी म.नं. 60 मकतूलपुरी रुडकी हरिद्वार, रवि पुत्र स्व. भीम सिहं निवासी ग्राम नौजल थाना शामली उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार कृष्णा कालोनी गली न. 27 रुडकी हरिद्वार, शेखर पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कगुवाली थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार हाल निवासी राजेन्द्र नगर रुडकी हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।