देहरादून: थाना राजपुर के अंतर्गत फर्जी पीसीएस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले के अनुसार, मंगलवार को शिकायतकर्ता ओमवीर सिंह ढाका पुत्र चन्द्रपाल सिंह ढाका निवासी ग्राम भवानीपुर पोस्ट ऑफिस चन्दोक जनपद बिजनौर, हाल निवासी माउण्ट व्यू कालोनी, ओम भवन, सहस्त्रधारा रोड़, राजपुर देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर आकर लिखित सूचना दी कि, मै जनपद बिजनौर का मूल निवासी हूं और वर्तमान मे सहस्त्रधारा रोड़ पर निवास करता हूं। देहरादून मे मैं प्रोपर्टी व रेस्टोरैन्ट का बिजनस करता हूं। कुछ समय पूर्व एक व्यक्ति सूंधाशु पाण्डे से मेरी मुलाकात हुई। जिसके द्वारा अपने आपको सचिवालय मे पीसीएस अधिकारी बताया गया तथा श्रम विभाग मे सचिव बताया गया।
उसके द्वारा ठेकेदारी का लाईसेन्स बनवाने के लिये आवेदक से 20 हजार नकद लिए तथा टैण्डर नाम पर दिलवाने के लिये क्रमशः एक लाख 40 हजार व 56 हजार धरोहर राशि के रुप मे नगद प्राप्त किये। इसके पश्चात उसके द्वारा ठेकेदारी का लाईसेन्स दिया गया, जिसकी मेरे द्वारा जानकारी की गई तो वह फर्जी पाया गया।
उक्त लिखित सूचना पर तत्काल थाना राजपुर पर मु0अ0स0 149/18 धारा 420/467/ 468/471 भादवि बनाम फर्जी पीसीएस अधिकारी सुधांशु पाण्डे पंजीकृत किया गया। फर्जी पीसीएस अधिकारी सुधांशु पाण्डे को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। तलाशी मे अभियुक्त के कब्जे से मुकदमें से सम्बन्धित फर्जी अभिलेख तथा मुहरें बरामद हुई।
अभियुक्त सुंधाशु पाण्डे पुत्र मुन्नु प्रसाद पाण्डे, उम्र 32 वर्ष, नि0 126 किदवई नगर, थाना महाराजपुर,कानपुर नगर उ0प्र0 हाल निवासी ग्राम चालांग थाना राजपुर, जनपद देहरादून है।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्त सुंधाशु पाण्डे द्वारा आस-पास के लोगो मे अपने आप को पीसीएस अधिकारी बताया गया तथा रोजाना अपनी दिनचर्या अधिकारियो की तरह रखता था तथा उन्ही की तरह कार्य करने की बाते करता था, जिससे आस पास के लोगो मे यह यकीन हो गया था कि यह श्रम विभाग में पी0सी0एस अधिकारी है। अभियुक्त को शुद्ध हिन्दी व अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान है व अंग्रेजी मे बाते करता है, जिससे मिलने वाले लोग प्रभावित होकर उसके बहकावे में आ जाते है।