रूद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने के लिए पुलिस ने इस बार भी विशाल भंडारे का आयोजन किया। देश-विदेशों से आए सभी तीर्थ यात्रियों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण कर केदारनाथ पुलिस का आभार प्रकट किया। सभी तीर्थ यात्रियों को उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा शुरू की गई यह पहल काफी अच्छी लगी।
तीर्थ यात्रियों कहा कि अन्य प्रदेशों की पुलिस को भी उत्तराखण्ड पुलिस से कुछ सीख लेनी चाहिए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी केदारनाथ पहुंचकर भण्डारे का आयोजन कर रही पुलिस टीम की जमकर तारीफ की और कहा कि पुलिस यात्रा व्यवस्थाओं के सफल संचालन के साथ ही सामाजिक गतिविधियों के जरिये भी समरसता का भाव आम जनजीवन में पैदा किये हुए हैं। वहीं भण्डारे के आयोजक केदारनाथ पुलिस के चौकी इंचार्ज बिपिन चन्द्र पाठक ने बताया कि बेहतर पुलिसिंग के लिए इस तरह का आयोजन हर साल किया जाता है। साढ़े ग्यारह हजार फीट की उंचाई पर दिन रात ड्यूटी देने वाले पुलिस के जवानों द्वारा शुरू की गई इस पहले की हर कोई तारीफ कर रहा है।