पिथौरागढ़: 23 दिन पहले हुए अल्मोड़ा में बीटेक के छात्र हिमांशु धर्मशक्तू की मौत का मामला गरमाने लगा है। हिमांशु के हत्यारों को पकड़ने की मांग को लेकर जोहार संगठन ने पिथौरागढ़ में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 23 दिन बीतने पर भी हत्यारो को नहीं पकड़ा गया, जो पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े करता है।
प्रदर्शनकारियों ने सूबे के मुख्यमंत्री से मांग की है कि मामले की जांच पुलिस से हटाकर सीबीआई को सौंपी जाये। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही मामले का खुलासा नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन छेड़ा जायेगा।
आपको बता दे कि पिथौरागढ़ निवासी बीटेक के छात्र हिमांशु धर्मशक्तू की 24 नवम्बर को अल्मोड़ा में संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गयी थी। वही हिमांशु के परिजन उसकी मौत को हत्या बताते हुए खुलासे की मांग कर रहे हैं।