पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन गैंग को दबोचा

Please Share

देहरादून: ऋषिकेश पुलिस ने गुरुवार को एक अन्तर्राजीय वाहन गैंग का पर्दाफाश किया है। गिरोह के लुटेरे देहरादून, हरिद्वार, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की दो कार भी बरामद की। पुलिस गैंग के अन्य 7 आरोपियों की तलाश कर रही है।

कार लुटेरे नीलामी में नये मॉडल के दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को खरीद कर उनके पेपर अपने पास रख वाहनों को कटवा देते थे। कागजातों के आधार पर गैंग इन्ही मॉडलो की गाडियों की चोरी कर उन्हें पानीपत ले जाते थे। वाहनों में टैम्परिंग कर इन्जन नम्बर व चेसिस नम्बर बदल कर उन्हें आगे बेच देते थे।

राजधानी दून समेत हरिद्वार में विगत एक माह से चार पहिया वाहन चोरी की काफी घटनायें घटित हो रही थी। वाहन चोरों ने माह फरवरी में ऋषिकेश से एक, सहसपुर से एक व हरिद्वार से तीन वाहनों में हाथ साफ़ किया था। क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम व चोरी वाहनों की बरामदगी के लिए देहरादून एसएसपी के निर्देशन में टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम ने मुख्य सड़क मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग, शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व अतिक्रमण ड्यूटी में आशुतोषनगर, ऋषिकेश क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक वाहन चोर गिरोह वाहन चोरी करने के लिये ऋषिकेश आया है और इनके पर चोरी की एक सफेद रंग की ब्रेजा कार है, जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पंहुची और ब्रेजा कार (HR26CX 2626) में बैठे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि दो आरोपी मौका देख फरार हो गए।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवकों ने बताया कि पिछले एक माह से वह देहरादून, हरिद्वार, राजस्थान, उत्तरप्रदेश आदि स्थानां से गाड़िया चोरी कर बेचने के लिये पानीपत ले जाते हैं। गैंग ने बीते बुधवार को ऋषिकेश से इनोवा गाड़ी इसके बाद सहसपुर से स्विफ्ट कार, व हरिद्वार से तीन स्विफ्ट कार चोरी की थी। जबकि ब्रेजा कार कुछ दिन पहले भरतपुर राजस्थान से चारी की थी। कार लुटेरों ने मुज्जफरनगर से चोरी स्विफ्ट कार भी पुलिस ने बरमाद कर ली। फरार आरोपियों की तलाश व शेष वाहनों की बरामदगी के लिए पुलिस टीम रवाना की गयी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवकों के खिलाफ पानीपत सिटी में 4, थाना चांदनी बाग में 10 व थाना मॉडल टाउन पानीपत में 4 मुकदमे दर्ज हैं।

You May Also Like

Leave a Reply