चमोली : आगामी बजट सत्र और चार धाम यात्रा की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर पुलिस महकमा तैयारियों में जुट गया है। गुरुवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र पुष्पक ज्योति ने पुलिस कार्यालय, गोपेश्वर में जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बैठक की। डीआईजी पुष्पक ज्योति ने बजट सत्र और चार धाम यात्रा को सकुशल सम्मन्न कराये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
डीआईजी पुष्पक ज्योति ने कहा कि जिले में यात्रा काल के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं, पर्यटकों का बद्रीनाथ धाम, हेमकुण्ड साहिब एंव फूलों की घाटी आदि स्थलों में आगमन होता है ऐसे में श्रद्धालुओं, पर्यटकों एंव आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग को अधिक संवेदनशील होकर डयूटी करने की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार किया जाये और डयूटी के दौरान शालीनता के साथ उच्चकोटि का अनुशासन बनाये रखें। डीआईजी ने कहा कि यात्रा सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए होटल-ढाबों की नियमित चैकिंग कर, बाहर से आने वाले व्यक्तियों, नेपाली, फेरी वाले आदि का 100 प्रतिशत सत्यापन किया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जाये और पुराने अपराधियों, जमानत पर छूटे अपराधियों, आदतन एंव सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों पर बीट आरक्षियों के द्वारा कडी नजर रखी जाए।