हरिद्वार: मातृ सदन में स्वामी निगमानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर चल रहे कार्यक्रम का आज तीसरा दिन रहा। इस दौरान मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि, पीएम से लेकर सीएम तक सब मां गंगा के दोषी हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं गंगा को बहुत कुछ दूंगा, तो वह बताएं कि वह गंगा को आखिर क्या दे रहे हैं। साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि, गंगा-जमुना को हाईकोर्ट ने जीवित प्राणी का दर्जा दिया था, तो मुख्यमंत्री ने वह आदेश क्यों स्टे कराया। यदि गंगा को जीवित होने का दर्जा मिल जाता है तो इस पर बने बांधों से यह स्वतः ही मुक्त हो जाएगी।
-अरुण कश्यप