नई दिल्ली: दिल्ली में बिगड़ी स्थिति को संभालने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल को दी गई है। डोभाल ने भी मोर्चा संभाल लिया है. आज पहले वे नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी के दफ्तर पहुंचे और यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद अजित डोभाल मौजपुर की गलियों में गए और कई लोगों से बातचीत की।
डोभाल लोगों को समझाते हुए नजर आए. उन्होंने एक महिला से कहा कि हम सब भारतीय हैं, इस मुल्क में सभी को मिलकर रहना है। उन्होंने कहा, ”प्रेम की भावना बना कर रखिए. हमारा एक देश है, हम सब को मिलकर रहना है। देश को मिलकर आगे बढ़ाना है।
डोभाल ने मीडिया से कहा कि लोगों के बीच कोई दुश्मनी नहीं है. इंशा अल्लाह यहां अमन होगा. किसी को डरने की जरूरत नहीं है। कुछ लोगों की वजह से हिंसा हुई है। हम शांति चाहते हैं। और पुलिस मुश्तैदी से काम कर रही है।