नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से एक कार्यक्रम को संबोधित किया। कहा कि यह एक नया भारत है, जहां युवाओं के सरनेम मायने नहीं रखते, जो मायने रखता है वह है उनके खुद के नाम बनाने की क्षमता। न्यू इंडिया कुछ चुनिंदा लोगों की आवाज के बारे में नहीं बल्कि प्रत्येक भारतीय के लिए हैं। यह एक ऐसा भारत है, जहां भ्रष्टाचार कभी भी एक विकल्प नहीं है। जिसमें उन्होंने कहा, ‘इन युवाओं का परिवार प्रतिष्ठित या बड़े बैंक बैलेंस वाला नहीं है। उनके पास समर्पण और आकांक्षा है। वे अपनी आकांक्षा को उत्कृष्टता में बदलकर भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं। यह नए भारत की विचारधारा है।
PM Modi:This is a new India where surnames of the youth don't matter,what matters is their ability to make their own name. New India isn't about voice of select few but each Indian.This is an India where corruption is never an option, whoever the person is.Competence is the norm. pic.twitter.com/Iq5ZPdGQHY
— ANI (@ANI) August 30, 2019