प्रधानमंत्री मोदी ने किया गले लगा कर पीएम जस्टिन ट्रूडो का स्वागत

Please Share

दिल्ली : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर ट्रूडो का स्वागत किया। जस्टिन ट्रूडो के साथ उनका पूरा परिवार भी मौजूद रहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया गले लगा कर पीएम जस्टिन ट्रूडो का स्वागत 2 Hello Uttarakhand News »पीएम मोदी शुक्रवार को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों नेताओं की इस मुलाकात को भारत-कनाडा के बीच संबंधों को और मजूबत करने के दिशा में उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है। राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत के बाद ट्रूडो राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जस्टिन ट्रूडो ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की।प्रधानमंत्री मोदी ने किया गले लगा कर पीएम जस्टिन ट्रूडो का स्वागत 3 Hello Uttarakhand News »
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ कल होने वाली मुलाकात और सभी क्षेत्रों में भारत और कनाडा के बीच संबंधों को और मजबूत करने के सिलसिले में होने वाली बातचीत को लेकर आशान्वित हूं। दोनों देशों के बीच संबंधों के प्रति उनकी गहन प्रतिबद्धता की मैं सराहना करता हूं।’

You May Also Like

Leave a Reply