नई दिल्ली: पीएम मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ 71 अन्य मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज शाम 5 बजे होगी, जिसमें मंत्रालयों का बंटवारा संभव है।
प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालने के तुरंत बाद, मोदी ने साउथ ब्लॉक में किसान सम्मान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा किसानों के हित में काम किया है और आगे भी करती रहेगी। प्रधानमंत्री ने कार्यभार संभालते ही पीएम किसान निधि सम्मान योजना की 17वीं किस्त से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर किए। इस योजना के तहत लगभग 20 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे, जिससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा।
इस बार के मंत्रिमंडल में कुल 72 मंत्रियों बनाए गए जिसमे 30 कैबिनेट, 36 राज्य मंत्री व 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री हैं।