दिल्ली : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छात्रों से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी से कई सवाल पूछे गए। हालांकि एक सवाल ऐसा पूछा गया जिस पर पीएम मोदी मुस्कुरा दिए। पीएम ने सवाल पूछने वाले छात्र को यह तक सलाह दी कि अगर वो उसके शिक्षक होते तो उसे पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित करते। छात्रों के साथ परिचर्चा का शीर्षक ‘मेकिंग एक्जाम फन: चैट विद पीएम मोदी’ रखा गया था।
दरअसल 11वीं के छात्र गिरीश ने कहा कि महोदय मुझे लगता है कि अगले साल हम दोनों की बोर्ड परीक्षा है। गिरीश ने कहा कि क्योंकि मेरी 12वीं की परीक्षा है और आपके लोकसभा चुनाव, तो क्या आपकी इस पर पूरी तैयारी है? या आप थोड़े से नर्वस हैं।’ पीएम मोदी गिरीश के इस सवाल पर हंसे। उसके बाद पीएम ने कहा कि ‘इतना मुझे पक्का लगता है कि अगर मैं आपका टीचर होता तो मैं आपको गाइड करता कि आप पत्रकारिता में जाइए, क्योंकि ऐसा लपेटकर के सवाल पूछने की ताकत पत्रकारों की ही होती है।’ प्रधानमंत्री ने गिरीश से कहा कि आप पढ़ते रहिए। उन्होंने कहा कि अंक के हिसाब से चलकर हम शायद वो नहीं पा सकते है जो हम पाना चाहते हैं। राजनीति में भी मैं इसी सिद्धांत पर चलता हूं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में सारी ऊर्जा, दिमाग 125 करोड़ लोगों की भलाई के लिये लगाया है।