नई दिल्ली: बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक विजयादशमी का त्यौहार आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने त्यौहारों का महत्व बताते हुए देशवासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीटर के जरिये कहा कि 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश को महापुरुषों के सपनों का देश बनाने के लिए हमें प्रभु राम की तरह संकल्प लेना चाहिए।
विजयादशमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।
Vijayadashami greetings to everyone. pic.twitter.com/uts11D1YEl
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2018
आपको बता दें कि विजयादशमी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरडी पहुंचे हैं। शिरडी के साईं बाबा को समाधि लिए हुए आज 100 साल पूरे हो रहे हैं, इस मौके पर शिरडी में बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए शिरडी के साईं मंदिर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पर साईं की विशेष पूजा की, इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल विद्यासागर राव भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंदिर की विजिटर बुक में अपने विचार भी लिखे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर साईं बाबा की याद में चांदी का सिक्का जारी किया। इसके अलावा पीएम मोदी यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री यहां नए भवन, 159 करोड़ रुपये की लागत से विशाल शैक्षणिक भवन, ताराघर, मोम संग्रहालय, साईं उद्यान और थीम पार्क समेत प्रमुख परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे।