नई दिल्ली: पीएम मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवा उद्यमियों से बात की। इस दौरान मोदी ने उन उद्यमियों से बात की जिन्होंने स्टार्ट अप इंडिया के तहत अपना स्वरोजगार स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि, स्टार्टअप अब सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं रह गए हैं। छोटे शहर और गांव भी अब स्टार्टअप सेंटर्स की तरह उभर रहे हैं। दुनियाभर के स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत ने अपना अलग स्थान बनाया है। यही वजह है कि, आज के युवा नौकरियां देने वाले बन रहे हैं।
उन्होंने कहा कि, युवाओं की फंड की कमी दूर करने के लिए सरकार द्वारा युवाओं को इनोवेशन और यह सुविधा बढ़ाने के लिए फंड शुरू किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि, आज देश में सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि गांवों के युवा भी आगे बढ़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ आंकड़े भी जारी किए। उन्होंने कहा कि अभी तक जो स्टार्ट अप शुरू हुए हैं उनमें से 45 फीसदी महिलाओं के द्वारा शुरू किए गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के कई हिस्सों में युवाओं से सीधे बात की और उनके अनुभव को जाना। गौरतलब है कि देश के युवाओं को स्वरोजगार करने को प्रेरित करने के लिए पीएम मोदी ने स्टार्टअप इंडिया जैसी महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2016 में ‘स्टार्टअप इंडिया’ को लॉन्च किया था। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे पहले भी नमो ऐप के जरिए उज्जवला योजना, मुद्रा योजना, स्किल इंडिया समेत कई अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से बात कर चुके हैं।