पीएम मोदी ने की लोगों की उत्सुकता खत्म, बताया- समुद्र तट पर ‘प्लॉगिंग’ के समय उनके हाथ में क्या था

Please Share

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाबलीपुरम के समुद्र तट पर प्लागिंग (जॉगिंग करते हुए सफाई) करते हुए नजर आए। वह यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ दूसरी अनौपचारिक बैठक के लिए पहुंचे थे। सैर के दौरान उनके हाथ में एक लकड़ी जैसी वस्तु नजर आई थी। जिसके बारे में जानने को लोग उत्सुक थे। लोगों की उत्सुकता खत्म करते हुए प्रधानमंत्री ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी।
मोदी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘कल से आप में से कई लोग पूछ रहे हैं कि- मामल्लापुरम में समुद्र तट पर प्लॉगिंग के वक्त मेरे हाथ में क्या था। वह एक एक्यूप्रेशर रोलर था जिसका मैं अक्सर इस्तेमाल करता हूं। मुझे यह बहुत मददगार लगता है।’

 

You May Also Like